पीएनबी के लॉकर से 70 लाख के जेवरात गायब- मचा हड़कंप

पीएनबी के लॉकर से 70 लाख के जेवरात गायब- मचा हड़कंप

गाजियाबाद। लंबे समय बाद लॉकर में रखें जेवरात निकालने पहुंची महिला से जब चाबी लगाने पर लाकर नहीं खुला तो उसे तोड़े जाने पर पता लगा कि उसके भीतर रखें 70 लाख रुपए की कीमत के जेवरात गायब हैं। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराते हुए वर्ष 2019 से लेकर अब तक तैनात रहे बैंक अधिकारियों को आरोपी बनाया है।

दरअसल महानगर के अशोकनगर की रहने वाली प्रियंका गुप्ता के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पिछले 20 साल से उनका खाता खुला हुआ है। प्रियंका गुप्ता ने पंजाब नेशनल बैंक में एक लॉकर भी ले रखा है जो उन्होंने वर्ष 2019 के नवंबर माह में आखिरी बार खोला था। कोरोना महामारी की वजह से प्रियंका गुप्ता पिछले काफी लंबे समय से बैंक में नहीं जा पाई थी। 2021 के फरवरी माह में जब जरूरत पड़ने पर वह बैंक में गई तो चाबी लगाने के बावजूद उनका लॉकर नहीं खुल पाया।

इस बात को लेकर तकरीबन 3 बार प्रियंका गुप्ता ने बैंक प्रबंधक से अपनी शिकायत दर्ज कराई। प्रियंका ने बताया कि बैंक की ओर से जब लॉकर तोड़कर खोला गया तो उसमें रखे तकरीबन 70 लाख रूपए के जेवरात गायब मिले हैं। पीड़िता के मुताबिक लॉकर के भीतर से उन्हें एक पोटली मिली है जो संभवतः मेरी नहीं है इस पोटली में केवल 600000 रूपये के आभूषण मौजूद थे और पहले रखे गए आभूषणों की लिस्ट मौजूद थी।

पीड़िता की सूचना पर पुलिस ने बैंक में पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि यह सीधे तौर पर डकैती है। इस मामले को लेकर सीओ ने बताया है कि मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top