जेडीयू नेता का गोलियों से भूनकर मर्डर- साथी की हालत गंभीर

जेडीयू नेता का गोलियों से भूनकर मर्डर- साथी की हालत गंभीर

पटना। बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने अपने साथी के साथ घर लौटने के लिए गाड़ी में बैठ रहे जनता दल यूनाइटेड के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात में गोली लगने से घायल हुए जदयू नेता के साथी को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही लालू यादव की बेटी मीसा भारती पीड़ित परिवारजनों को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंची।

बिहार की राजधानी पटना के शिव नगर का रहने वाला जनता दल यूनाइटेड नेता सौरभ कुमार बुधवार की देर रात अपने दोस्त मुनमुन कुमार के साथ गाड़ी में सवार होकर पुनपुन के बढ़ईया कॉल गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था।‌ गांव में अजीत कुमार के भाई की शादी की रिसेप्शन पार्टी चल रही थी।

आधीरात के पश्चात तकरीबन एक बजे रिसेप्शन पार्टी के बाद जनता दल यूनाइटेड का नेता सौरभ कुमार जब अपने साथी मुनमुन कुमार के साथ घर लौटने के लिए गाड़ी में सवार हो रहा था, उसी समय बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने जदयू नेता को टारगेट करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।

इस घटना में गोलियां लगने से जनता दल यूनाइटेड नेता एवं उसका साथी घायल हो गए। रात के सन्नाटे में गोली चलते ही आसपास के लोगों में दहशत पसर गई दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल हुए जेडीयू नेता एवं उसके दोस्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जनता दल यूनाइटेड नेता को मृत घोषित कर दिया। जेडीयू नेता के साथी का गंभीर हालत के चलते अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एसपी सिटी पूर्वी भारत सोनी ने बताया है कि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है, घटना के पीछे का कारण पूछे जाने की बाबत उन्होंने फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। उधर जनता दल यूनाइटेड नेता की हत्या की घटना की जानकारी मिलते ही लालू प्रसाद यादव की बेटी एवं पाटलिपुत्र सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने सौरभ कुमार के घर पहुंच कर उसके परिजनों से मुलाकात की और घटना पर दुख जताते हुए उन्हें ढांढस बंधाया।

Next Story
epmty
epmty
Top