डकैतों ने नहीं- सास ने ही इसलिए की थी बहू की गोली मारकर हत्या

डकैतों ने नहीं- सास ने ही इसलिए की थी बहू की गोली मारकर हत्या

अमरोहा। गजरौला कोतवाली इलाके में हुई 28 वर्षीय नवविवाहिता की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक बड़ा राज उजागर किया है। नवविवाहिता की हत्या डकैतों ने नहीं बल्कि उसकी सास ने ही कनपटी पर गोली मारकर की थी। क्योंकि बहू पढ़ी लिखी थी और उसे कनाडा जाना था इसलिए वह घर का कोई कामकाज नहीं करती थी। वह सास के बेटे को अपने साथ लेकर अलग रहना चाहती थी।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने 2 दिन पहले गजरौला कोतवाली क्षेत्र में 28 वर्षीय नवविवाहिता कोमल की गोली मारकर की गई हत्या की घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि नवविवाहिता की हत्या डकैतों ने नहीं बल्कि मृतका की सास ने ही कनपटी पर गोली मारकर की थी।

उन्होंने बताया कि वारदात वाले दिन कोमल की ससुराल वाले ने बताया था कि घटना के वक्त ससुर नरेंद्र सिंह दुकान पर गए हुए थे, जबकि सास राधिका बाजार गई थी। कोमल का पति अमित अपनी दादी को लेकर गांव में गया हुआ था। जिस समय अमित की पत्नी घर पर अकेली थी उसी समय हमें सूचना मिली कि कोमल को गोली मार दी गई है। आनन-फानन में नरेंद्र और राधिका कोमल को लेकर गजरौला सीएससी पर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सास राधिका ने पुलिस के सामने रोने का नाटक करते हुए अपनी तबीयत खराब कर ली। आलम ऐसा हुआ कि सास को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उसने रोते हुए पुलिस से कहा कि अगर वह बाजार नहीं जाती तो शायद उसकी बहू की हत्या नहीं होती।


पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करने के बाद अपनी छानबीन शुरू की तो गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे से बड़ा खुलासा हुआ। फुटेज में नवविवाहिता की सास राधिका तमंचा ले जाते हुए दिखाई दी। हड़बड़ी में राधिका को तमंचा ले जाता दिखाई देने पर पुलिस की जांच ससुराल वालों पर जाकर टिक गई। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए जब क्रॉस बयान कराए तो शक पुख्ता होने पर अस्पताल में भर्ती राधिका को पुलिस ने कस्टडी में लेकर उसे सीसीटीवी के फुटेज दिखाए। राधिका पहले तो अपने बयान पर कायम रही लेकिन जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने पूरी सच्चाई उगलते हुए बताया कि उस दिन मैंने जानबूझकर अपने बेटे अमित को उसकी दादी के साथ गांव भेज दिया था। पति नरेंद्र उस समय दुकान पर थे। मैं कोमल के सोने का इंतजार कर रही थी जैसे ही वह कमरे के भीतर जाकर सोई वैसे ही मैंने उसके कमरे में पहुंचकर माथे पर तमंचा रखा और गोली चला दी। इससे उसका भेजा बाहर आ गया और उसकी मौत हो गई।

कोमल को गोली मारने के बाद राधिका ने तमंचे को घर के भीतर बने शौचालय के गड्ढे में फेंक दिया। इसके बाद वापस घर में पहुंची राधिका ने सामान को इधर-उधर अस्त-व्यस्त करते हुए ऐसा दर्शाया जैसे घर में डकैती हुई हो फिर अमित तथा पति को फोन कर उसने घटना की जानकारी दी।

epmty
epmty
Top