भला है कुछ बात- पत्नी ने टीवी बंद नहीं किया तो पति ने मार दी गोली

भला है कुछ बात- पत्नी ने टीवी बंद नहीं किया तो पति ने मार दी गोली

रामपुर। छोटी-छोटी बातों को लेकर घरों के भीतर होने वाले झगड़े बड़ा रूप अख्तियार करने लगे हैं। टीवी बंद करने को लेकर पति पत्नी के बीच हुई कहासुनी के बाद गुस्साए पति ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और पत्नी के ऊपर गोली चला दी। घटना को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में सरकारी अस्पताल ले जाई गई महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। जनपद रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र के समोदिया गांव में रहने वाले श्याम लाल की पत्नी शुक्रवार को देर रात अपनी पसंद का टीवी सीरियल देख रही थी। इस दौरान श्यामलाल ने अपनी पत्नी को टीवी बंद करने के लिए कह दिया। लेकिन सीरियल की कहानी में पूरी तरह से खोई महिला ने टीवी बंद करना मुनासिब नहीं समझा।


बस इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। शुरुआती कीच कीच के बाद नौबत गोली मारने तक पहुंच गई। गुस्से में आए पति ने अपनी लाइसेंसी बंदूक उठाई और उससे गोली अपनी पत्नी के ऊपर दाग दी। बंदूक से निकली गोली लगने से महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। गोली चलने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन के बीच लहूलुहान हुई महिला को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। इस घटना को लेकर बेटे की तरफ से दी गई तहरीर पर धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपी पति को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top