लेबनान पर इजरायल का मिसाइल अटैक- तीन मीडियाकर्मी ढेर

लेबनान पर इजरायल का मिसाइल अटैक- तीन मीडियाकर्मी ढेर

नई दिल्ली। इजरायल की ओर से किए गए हमले के दौरान दफ्तर पर जाकर गिरी मिसाइल की चपेट में आकर तीन मीडिया कर्मियों की मौत हो गई है। लेबनान में सक्रिय उग्रवादी संगठन हिजबुल्ला से जुड़े एक पत्रकार के मारे जाने की खबर मिल रही है।

लेबनान की राजधानी बेरुत पर इजरायल की ओर से किए गए मिसाइल अटैक में तीन मीडिया कर्मियों के मारे जाने की खबर मिल रही है।

मीडिया कर्मियों की यह मौत उस समय हुई है जब इसराइल की ओर से दागी गई मिसाइल दक्षिण पूर्व लेबनान में स्थित एक मीडिया दफ्तर के ऊपर जाकर गिरी। इसमें मीडिया से जुड़े तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है।

बेरुत स्थित अल-मायादीन टीवी की रिपोर्ट के अनुसार उसके स्टाफ के तीन क्रमी शुक्रवार की सवेरे मारे गए हैं। उधर लेबनान में सक्रिय उग्रवादी संगठन हिजबुल्ला से जुड़े अल-मनार टीवी के भी एक पत्रकार के मारे जाने की खबर मिल रही है, जिसके चलते इजरायल के हमले में उसका फोटो पत्रकार विसम कासिम एयर स्ट्राइक में मारा गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top