इसराइल ने नसरुल्लाह के उत्तराधिकारी को ताजपोशी से पहले ही किया ढेर
नई दिल्ली। इजरायल की ओर से हिज्बुल्लाह हेडक्वार्टर पर किए गए हमले में मारे गए हिजबुल्ला चीफ नसरुल्ला के उत्तराधिकारी हाशेम सफेददीन को भी आईडीएफ ने एक लक्षित हमले में ताजपोशी से पहले ही ढेर कर दिया है।
इसराइल सेना इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि उसने हिजबुल्ला के चीफ रहे नसरुल्ला के उत्तराधिकारी हाशेम सफेददीन को भी एक लक्षित हमले में मार गिराया है। इसराइल के रक्षा बलों की ओर से कहा गया है कि तीन सप्ताह पहले दक्षिणी बेरुत के उपनगर में किए गए हमले में हिजबुल्ला कमांडर हाशेम शफीउद्दीन मारा गया है जो हिजबुल्ला के हसन नसरुल्लाह का उत्तराधिकारी था।
इजरायली सेना ने एक बयान में कहा है कि अब यह पुष्टि की जा सकती है कि लगभग 3 सप्ताह पहले इजरायल की ओर से किए गए हमले में हिज्बुल्लाह की कार्यकारी परिषद के प्रमुख हाशेम सफेददीन और हिजबुल्ला के खुफिया निदेशालय के प्रमुख अली हुसैन हाजमा अन्य हिजबुल्ला कमांडरों के साथ मारा गया है। शफीउद्दीन 4 अक्टूबर के बाद से हिजबुल्ला के संपर्क में नहीं था और इसी दिन इजरायली सेना ने दक्षिणी बेरुत में हिजबुल्ला के एक खुफिया ठिकाने पर अटैक किया था।
हालांकि हिज्बुल्लाह की तरफ से हाशेम सफेददीन की मौत को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है ना तो उसने हाशेम सफेददीन की मौत की पुष्टि की है और ना ही इजरायल की ओर से किए गए दावे का खंडन किया है।