इजरायल ने हिजबुल्लाह के 12 हजार 500 ठिकानों पर हमले किए

इजरायल ने हिजबुल्लाह के 12 हजार 500 ठिकानों पर हमले किए

जेरूसलम। इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने पिछले अक्टूबर में संघर्ष की शुरुआत के बाद से लेबनान भर में हिजबुल्लाह 12हजार 500 ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। आईडीएफ के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

हगारी ने कहा, “हमने हिजबुल्लाह की प्रक्षेपण क्षमताओं को कम कर दिया, उसकी रणनीतिक संपत्तियों पर हमला किया, उसके नेतृत्व को खत्म कर दिया और उसकी कमान और नियंत्रण श्रृंखला को नुकसान पहुंचाया।” उन्होंने कहा कि सेना ने हिजबुल्लाह की हवाई इकाई के पास मौजूद लगभग 70 प्रतिशत मानवरहित हवाई वाहन भंडार को नष्ट कर दिया।

उन्होंने आगे कहा, “हमने उसकी हथियारबंद करने और फिर से आपूर्ति करने की क्षमता को भी निशाना बनाया है और हमारे क्षेत्र में उसकी योजनाबद्ध घुसपैठ को अंजाम देने की क्षमता को गंभीर रूप से बाधित किया है।”

हगारी ने कहा कि युद्धविराम समझौते के प्रभावी होने से पहले के घंटों में, आईडीएफ ने लेबनान भर में लगभग 180 ठिकानों पर हमला किया, जिसमें सीरियाई सीमा के पास एक केंद्रीय हिजबुल्लाह मिसाइल उत्पादन स्थल भी शामिल है।

Next Story
epmty
epmty
Top