मंदिर में पुजारी बनकर रह रहा था इस्माइल- गांव में पहुंचे शख्स ने ऐसे..
मेरठ। शिव शनि मंदिर में पुजारी बनकर रह रहे गुर्जर नाथ की जब पोल खुली तो वह हरियाणा का रहने वाला दूसरे संप्रदाय का निकला। मामला उजागर होते ही मंदिर पर हंगामा खड़ा हो गया। पुजारी की पिटाई किए जाने की जानकारी मिलते ही हड़बड़ाहट में मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के हाथों पिट रहे पुजारी को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस द्वारा जब उससे पूछताछ की गई तो उसने स्वयं को दूसरे संप्रदाय का होना स्वीकार किया। मामले की जानकारी मिलने के बाद खुफिया विभाग की टीम भी पूछताछ के लिए थाने पहुंची है।
दरअसल जनपद मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के गांव मटौर में मुजफ्फरनगर का रहने वाला कृष्णपाल पहुंचा था जो पहले गांव के श्री शनि शिव मंदिर में रहकर पूजा पाठ का काम करता था। काफी समय पहले जब कृष्णपाल हरियाणा गया था तो वहां पर उसकी मुलाकात गांव खड्डी बेसिक गहरी पानीपत हरियाणा के रहने वाले गुल्लू और इस्माइल से हुई थी। जैसे भी कृष्णपाल मंदिर में पहुंचा तो उसने पुजारी बने गुल्लू को पहचान लिया, लेकिन गुल्लू ने खुद को गुर्जर नाथ महाराज बता रखा था। जैसे ही मामले का पता चला तो विहिप जिलाध्यक्ष अमन सिंह और हिंदू संगठन से जुड़े पुरुषोत्तम आदि अनेक लोग ओम शनि शिव मंदिर में पहुंच गए और गुल्लू के गुर्जर नाथ बनकर मंदिर का पुजारी रहने पर हंगामा खड़ा कर दिया।
इस दौरान की गई पूछताछ में पता चला कि गुल्लू नाम बदलकर मंदिर में पुजारी बन कर रह रहा था। जब वह गांव के मंदिर में रहने आया था तो उसने खुद को गुर्जर नाथ बताते हुए कहा था कि वह हरियाणा के डिगल बेरी रोड झज्जर स्थित बाबा गोरखनाथ मंदिर का पुजारी रहा है जिसके चलते ग्राम वालों ने उसे मंदिर में पुजारी के रूप में रख लिया। मामले का खुलासा होते ही गांव वालों ने इस्माइल को दबोच कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो इंस्पेक्टर संजय शर्मा फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और गुल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें पुजारी ने खुद को दूसरे समुदाय का होने की बात स्वीकार की है। फिलहाल आरोपी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। पुलिस गांव में रहकर अभी हालातों पर निगाह रखे हुए हैं।