चर्च में ब्लास्ट के पीछे हमास का हाथ? देशभर में बढी सुरक्षा- UP में...

चर्च में ब्लास्ट के पीछे हमास का हाथ? देशभर में बढी सुरक्षा- UP में...

नई दिल्ली। एर्नाकुलम के ईसाई प्रार्थना घर के भीतर अंजाम दिए गए सिलसिलेवार ब्लास्ट के पीछे हमास का हाथ माना जा रहा है। इस सीरियल ब्लास्ट के बाद देश भर के संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यूपी में अलर्ट जारी करते हुए ऐसे स्थानों की विशेष सुरक्षा को कहा गया है जहां पर यहूदी लोग बहुतायत में रहते हैं।

रविवार की सवेरे केरल के एर्नाकुलम में स्थित चर्च के भीतर अंजाम दिए गए सिलसिलेवार धमाकों के बाद देश भर के संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा को और अधिक कड़ा कर दिया गया है। उन इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है जहां पर यहूदी ज्यादा संख्या में रहते हैं।

भारत में सबसे ज्यादा यहूदी मुंबई में रहते हैं यह देखते हुए महाराष्ट्र के पुणे एवं मुंबई के इलाकों एवं यहूदी धर्म स्थलों की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। जिस समय एर्नाकुलम के प्रार्थना घर में सीरियल ब्लास्ट अंजाम दिये गये है, धमाके के वक्त चर्च के भीतर तकरीबन 2000 लोग मौजूद थें।


एक दिन पहले ही चर्च की तरफ से इजराईल के साथ हो रही जंग में हमास को महिमामंडित करने की निंदा की गई थी। क्योंकि दो दिन पहले ही केरल के मल्लपुरम में हमास लीडर की रैली के संबोधन से बवाल मचा हुआ था।

जमात ए इस्लामी से जुड़े संगठन द्वारा आयोजित की गई रैली के बाद चर्च पर हमले की घटना को अंजाम दिया गया है। माना जा रहा है कि हमास के चीफ रहे खलील मशेल ने इस रैली में यहूदियों एवं हिंदुओं के खिलाफ जो जहर उगला था, आज चर्च पर हुआ हमला उसी का परिणाम है।

Next Story
epmty
epmty
Top