जेल में बंद इरफान की हुई मौत - परिजनों ने लगा पिटाई का आरोप

जेल में बंद इरफान की हुई मौत - परिजनों ने लगा पिटाई का आरोप
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में बंद इरफान उर्फ बिट्टू की जेल में मृत्यु हो गई । एक तरफ जहां परिजनों ने कारागार प्रशासन पर इरफान को पीटने का आरोप लगाया है वहीं जेल प्रशासन ने जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ कस्बे के रहने वाले इरफान और बिट्टू किसी मामले में मुजफ्फरनगर कारागार में पिछले दो महीने से बंद थे। इरफान के भाई अमजद एडवोकेट ने बताया कि उन्हें दोपहर सूचना मिली कि उनके भाई की तबीयत खराब है जिस कारण उनकी मौत हो गई है।

अमजद का आरोप है कि इरफान के शरीर पर पिटाई के निशान है। इसके साथ ही जानसठ नगर पंचायत के अध्यक्ष आबिद भी जिला अस्पताल पहुंचे और प्रशासन से बातचीत के बाद इरफान और बिट्टू के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। बिट्टू के परिजनों का कहना है कि प्रशासन ने उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इंसाफ का भरोसा दिलाया है। इसी बीच मुजफ्फरनगर जेल अधीक्षक से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं मिल पाया। इस संबंध में जब मुजफ्फरनगर जेल के जेलर से बातचीत की गई तो उन्होंने घटना की जानकारी देने के लिए खुद को असक्षम बताया और जेल अधीक्षक से ही बातचीत करने को कहा। अब इरफान और बिट्टू की मुजफ्फरनगर जेल में बीमारी से मौत हुई है या उनके परिजनों के आरोप के मुताबिक उसकी पिटाई की गई थी। यह सब तो अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही क्लियर हो पाएगा।

epmty
epmty
Top