विवेचना में खेल करने वाला दरोगा निलंबित- SO पर भी तलवार- गैंगरेप...
आगरा। गैंगरेप के मामले की विवेचना में खेल करते हुए गैंगरेप की धारा हटाने वाले दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। जबकि थाना अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट भेजी गई है। जिसके चलते अब थाना अध्यक्ष पर भी कार्यवाही की तलवार लटक गई है।
ताजनगरी आगरा में हुए बहुचर्चित युवती का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप करने के मामले की विवेचना में खेल करने वाला दरोगा बुरी तरह से फंस गया है। आरोप है कि जांच कर रहे दरोगा ने इस मामले में गैंगरेप और अपहरण की धाराएं हटा दी थी। पीड़िता की शिकायत पर डीसीपी सिटी सूरज राय ने विवेचना में खेल करने वाले दरोगा शिवमंगल सिंह को निलंबित कर दिया है। ट्रांस यमुना थाने के थाना अध्यक्ष के खिलाफ भी आगरा पुलिस कमिश्नर डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह को रिपोर्ट भेजी गई है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 की 17 जून को ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती अचानक से लापता हो गई थी। इस मामले में 12 जुलाई को लापता हुई लड़की की मां ने कोचिंग संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ ट्रांस यमुना थाने में अपनी बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा दर्ज होने के तीन दिन बाद घर लौट कर आई लड़की ने परिजनों को अपने अपहरण और इस दौरान हुए गैंगरेप की जब आप बीती बताई तो हैरान हुए परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे।पुलिस से युवती का 164 का बयान दर्ज करने के लिए कहा गया तो पुलिस 164 के बयान दर्ज करने से मुकर गई। मामले की शिकायत करने पर दरोगा शिवमंगल सिंह ने सितंबर में युवती का बयान दर्ज कराया। इसके बाद 5 सितंबर को बयानों का अवलोकन करते हुए मुकदमे में धारा 376 दी की धाराएं बढ़ा दी।