करोड़ों की जमीन इंस्पेक्टर ने कोडियो में खरीदी- किया लाइन हाजिर

करोड़ों की जमीन इंस्पेक्टर ने कोडियो में खरीदी- किया लाइन हाजिर

सहारनपुर। थानेदार होने का रौब ग़ालिब करते हुए इंस्पेक्टर ने पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की बेनामी संपत्ति को कोडियो में खरीदकर अपनी पत्नी के नाम कर लिया। एक युवक ने वकील के माध्यम से सीएम पोर्टल पर जब इस मामले की शिकायत की तो मामला उजागर होते ही चौतरफा हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल इंस्पेक्टर को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुना दिया है और करोड़ों की संपत्ति कौड़ियों के दाम खरीदने के मामले की जांच एसपी यातायात को सौंप दी है।

दरअसल सहारनपुर में आजकल पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के सरकार की ओर से शुरू की गई कार्यवाही के बाद खनन कारोबारी की बेनामी संपत्तियों की खरीद फरोख्त का काम तेजी के साथ चल रहा हैै। जनपद के थाना मिर्जापुर पर तैनात इंस्पेक्टर नरेश कुमार पर आरोप है कि उसने हाजी इकबाल की बैनामी संपत्ति के रूप में तकरीबन 25 बीघा जमीन की रजिस्ट्री केवल 48 लाख रुपए में अपनी पत्नी के नाम कर दी है।


इस मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर करने वाले युवक ने इंस्पेक्टर के ऊपर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जिस व्यक्ति के नाम यह जमीन दर्ज थी, थानेदार ने उसे दो दिन तक थाने के भीतर बैठाकर रखा था और उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए करोड़ों रुपए मूल्य की जमीन को केवल 48 लाख रुपए में अपनी पत्नी के नाम बैनामा करा लिया है। आरोप है कि इंस्पेक्टर और एक दरोगा ने कुछ लोगों के साथ मिलकर गरीबों की जमीन को खरीदा है। लखनऊ के अधिवक्ता देवेंद्र शुक्ला ने जब इस मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर की तो थानेदार द्वारा जबरिया जमीन खरीदने का मामला उजागर हुआ। रस्ते का माल सस्तें में खरीदने के इस मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर विपिन ताड़ा ने तत्काल प्रभाव से मिर्जापुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर नरेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है और करोड़ों की जमीन कौड़ियों के दाम खरीदने के मामले की जांच एसपी यातायात के सुपुर्द की है।

Next Story
epmty
epmty
Top