सीएम के निजी सचिव एवं जिलाधिकारी पर फेंकी स्याही- आरोपी अरेस्ट
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री के निजी सचिव एवं जिलाधिकारी के ऊपर स्याही फेकें जाने से चौतरफा हड़कंप मच गया। दो आईएएस अफसरों पर स्याही फेंकने की यह घटना उस समय अंजाम दी गई जब सीएम के निजी सचिव एवं जिलाधिकारी महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव वी के पांडियन एवं पुरी के जिलाधिकारी के ऊपर गुस्साये युवक ने स्याही फेंक दी। स्याही फेंकने की यह घटना उस समय अंजाम दी गई जब दोनों आईएएस अफसर सत्यवादी में उत्कलमणि गोप बंधु स्मृति महाविद्यालय में आयोजित किए गए कार्य क्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
दो आईएएस अफसर के ऊपर स्याही फंेके जाने की घटना से मौके पर बुरी तरह से अपना तफरी मच गई। सुरक्षा में तैनात फोर्स ने आरोपी को तुरंत दबोच लिया। जिसकी पहचान भास्कर साहू के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 बैच के आईएएस अफसर वी के पांडियन का पहले भी विपक्षी दलों द्वारा कई बार विरोध किया जा चुका है। अलग-अलग मौकों पर मुख्यमंत्री के निजी सचिव को काले झंडे दिखाए गए हैं। इतना ही नहीं आईएएस अफसर पांडियन के ऊपर अंडों से भी हमला किया जा चुका है।