प्रचार करने पहुंचे BJP प्रत्याशी पर फेंकी स्याही- माला के स्थान पर..

प्रचार करने पहुंचे BJP प्रत्याशी पर फेंकी स्याही- माला के स्थान पर..

घोसी। विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के सिलसिले में मतदाताओं के बीच चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के ऊपर एक व्यक्ति ने स्याही फेंक दी। सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बीच स्याही फेंके जाने की इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्ट-1 सरकार में मंत्री रहे एवं मौजूदा समय में घोसी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान आज आदरी में अपना चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। गाड़ियों के काफिले के साथ गांव में पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी का जब गाड़ी से उतरने के बाद मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया जा रहा था तो उसी समय भीड़ में शामिल व्यक्ति ने माला पहनाने के दौरान उनका माल्यार्पण करने की बजाय उनके ऊपर काली स्याही फेंक दी।


पूर्व मंत्री एवं बीजेपी प्रत्याशी के ऊपर स्याही फेंकने की घटना उस समय अंजाम दी गई है जब मौके पर उनके सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे। भारी लोगों की मौजूदगी के बीच पूर्व मंत्री एवं बीजेपी प्रत्याशी के ऊपर स्याही फेंकने की घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बीजेपी प्रत्याशी पर स्याही फेंक कर भाग रहे व्यक्ति के पीछे पूर्व मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ भी लगाई।उल्लेखनीय है कि बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ने के लिए मैदान में उतरे थे।

मतदाताओं ने भी निराश नहीं करते हुए पाला बदल करके समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हुए दारा सिंह चौहान को भारी मतों से जीत दिलाकर विधानसभा में भेज दिया था। लेकिन पिछले दिनों जब उनका हृदय परिवर्तन हुआ तो उन्होंने समाजवादी पार्टी की साइकिल से उतरकर अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री को बीजेपी ने अब हो रहे उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी डिक्लेअर कर दिया था। माना जा रहा है कि पाला बदल करने की वजह से ही पूर्व मंत्री के ऊपर स्याही फेंककर भागे व्यक्ति द्वारा अपना रोष जताया गया है।

epmty
epmty
Top