हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी- थाने पर हुआ हंगामा- एक अरेस्ट

हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी- थाने पर हुआ हंगामा- एक अरेस्ट

मेरठ। सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए डाली गई पोस्ट को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर थाने पहुंच गए और वहां पर जमकर हंगामा करते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की। हरकत में आई पुलिस ने ज्वेलरी शॉप पर काम करने वाले आरोपी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मेट्रो सिटी मेरठ के घोसी मोहल्ले में रहने वाले मुस्लिम युवक अरमान पुत्र अफजाल ने हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल दी थी। अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हिंदू देवी देवताओं के साथ महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया।


जैसे ही सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को डालने की जानकारी हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को लगी तो वह पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हुए लालकुर्ती थाने पर पहुंच गए। जहां जमकर हंगामा हुआ। मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत हरकत में आए थाना प्रभारी नरेश कुमार ने पुलिस की तीन टीमें गठित कर पोस्ट डालने वाले आरोपी युवक अरमान के घर और दुकान पर भेजी। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया ।


एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि आरोपी युवक को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। हंगामा करने वालों में विशाल कनौजिया, निपुल चंदेल, पुनीत शर्मा, सचिन सिरोही, आलोक रस्तोगी, यश कनौजिया, कपिल चंदेल, करण आसीवाल, आकाश सक्सेना, शिवांश एवं वेदांत आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top