आवास दिलाने के नाम पर प्रधानपति ने घर बुलाकर किया महिला से बलात्कार

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने प्रधानपति पर आवास देने के नाम पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद गुरुवार को थाना खुटहन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र की महिला का पति रोजी रोटी के सिलसिले में शहर रहता है, महिला ने बताया कि गांव के प्रधानपति विनय कुमार प्रचेता से आवास के लिए कई बार सिफारिश कर चुकी थी। आरोप है कि 10 सितंबर की शाम प्रधानपति ने उसे घर बुलाया और बलात्कार किया। पीड़ित महिला ने सूचना थाने पर दी मगर कोई सुनवाई नही हुई, गाली गलौज देकर भगा दिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा से शिकायत के बाद मामले में संबंधित बी. एन. एस. की उचित धाराओं में खुटहन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story
epmty
epmty