25 रुपए के विवाद में सफाईकर्मी ने पडोसी को चाकू से गोदा पत्नी भी मरणासन्न

25 रुपए के विवाद में सफाईकर्मी ने पडोसी को चाकू से गोदा पत्नी भी मरणासन्न

वाराणसी। सबमर्सिबल पंप की मरम्मत के लिए केवल 25 के चंदे को लेकर सफाई कर्मी की पड़ोसी के साथ नोकझोंक हो गई। इस विवाद में सफाई कर्मी ने दंपत्ति के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया, जिससे 26 वर्षीय संविदा सफाई कर्मी की मौत हो गई है जबकि जानलेवा हमले में बुरी तरह से घायल हुई संविदा सफाई कर्मी की 24 वर्षीय पत्नी की हालत चिंताजनक बनी हुई है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार हुए आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

सारनाथ थाना क्षेत्र के अकथा इलाके के सत्संग नगर के समीप स्थित कांशीराम आवासीय कॉलोनी में लगा सबमर्सिबल पंप खराब हो गया था। उक्त सबमर्सिबल पंप से कॉलोनी के सभी लोग पानी लेकर उसका इस्तेमाल करते थे। पंप के खराब होने से हो रही परेशानी से निजात के लिए सभी लोग आपस में चंदा इकट्ठा कर पंप की मरम्मत करा रहे थे। राजा बाबू ने पड़ोसी सफाई कर्मी राजेश से भी 25 रूपये की सहयोग राशि देने के लिए कहा। राजेश देर रात शराब पीकर आया तो राजा बाबू और उसकी पत्नी ने चंदे के पैसे मांग लिए। इसी बात को लेकर राजेश पडोसी पति पत्नी के साथ उलझ गया। कहासुनी के दौरान राजेश ने दंपति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। चीख पुकार को सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा होते, उस समय तक राजेश पति-पत्नी को बुरी तरह से घायल करके मौके से भाग निकला। अस्पताल ले जाए जाने पर राजा बाबू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी रूबी का उपचार जारी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top