प्रेमिका के साथ गुलछर्रे उडाते ऐसे हालातों में मिला सिपाही तो हुआ..

हमीरपुर। कालोनी में खाली पडे मकान में प्रेमिका के साथ गुलछर्रे उड़ाने के लिए पहुंचा सिपाही जब आपत्तिजनक हालातों में रंगे हाथ पकड़ा गया तो मोहल्ले वालों ने पीट-पीटकर कांस्टेबल का बुरा हाल कर दिया। सरेआम हो रही फजीहत से पुलिस के हस्तक्षेप से मुक्त सिपाही और उसकी प्रमिका को थाने ले जाया गया। दरअसल जनपद हमीरपुर के सुमेरपुर थाने में तैनात 27 वर्षीय सिपाही अमन सिंह का कस्बे की ही एक युवती के साथ नैन मटक्का हो गया। शुरुआती मुलाकात जल्द ही प्रेम प्यार में तब्दील हो हो गई। चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने के लिए आने वाले सिपाही की करतूतों के बारे में जब मोहल्ले वासियों को पता चला तो सिपाही की हरकतों को लेकर उनमें रोष उत्पन्न हो गया।
बताया जा रहा है कि कस्बे की काशीराम कॉलोनी में खाली पड़े मकान का फायदा उठाने उठाने के लिये अमन सिंह ने मकान मालिक से मेलजोल बढ़ाया और उसके बाद अपनी प्रेमिका को लेकर उस घर में जाने लगा। इस बात से कॉलोनी वाले बुरी तरह से परेशान हो गए। बुधवार की देर रात सिपाही बाइक पर सवार होकर अपनी प्रेमिका के साथ कॉलोनी में पहुंचा और दोनों खाली पड़े मकान में पहुंच गए जिस समय दोनों प्रेमी प्रेमिका प्रेमालाप कर रहे थे तो कॉलोनी वासियों ने एक राय होकर मकान पर धावा बोल दिया। दरवाजा खटखटाते हुए सिपाही को बाहर आने को कहा गया। दोनों के आपत्तिजनक हालातों में मिलने के बाद लोगों ने सिपाही की जमकर धुनाई करनी शुरू कर दी। इसी बीच किसी व्यक्ति ने इस मामले का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल हो रही वीडियो में सिपाही को कॉलर पकड़कर मोहल्ले वाले धुनाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सिपाही अपने मुंह को छिपाने की कोशिश करता दिख रहा है। लेकिन लोग उसे छोड़ने को तैयार नहीं है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी प्रेमिका को साथ लेकर थाने आ गई। पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है।