लूट के विरोध में युवक गोली से उड़ाया-दवाई लेकर लौट रहे थे चचेरे भाई
शामली। पथरी की दवाई पानीपत से लेकर अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से लौट रहे युवक की बदमाशों ने लूट का विरोध किए जाने पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस की मदद से चचेरा भाई घायल हुए युवक को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शामली जनपद के कैराना निवासी 40 वर्षीय नाजिम अपने ताऊ के पुत्र गालिब के साथ सोमवार को पानीपत में पथरी की दवाई लेने के लिए गया था। दवाई लेने में दोनों युवकों को वही पर देर हो गई। जिसके चलते देर रात को दोनों युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जब वह पानीपत के सेक्टर 29 थाना क्षेत्र की चौटाला रोड पर डाडोला गांव के पास पहुंचे तो उसी समय दो बाइकों पर पीछे से सवार होकर आए चार युवकों ने उन्हें रोक लिया। एक बदमाश ने दोनों को पिस्टल दिखाते हुए उन्हें बाइक से नीचे उतार लिया और बदमाश दोनों भाईयांे की तलाशी लेने लगे। बदमाशों ने उनकी जेब में रखे मिले 2000 रूपये निकाल लिए।
लूट का विरोध करने पर एक बदमाश ने गालिब को गोली मार दी। एक गोली उसके सीने और दूसरी पेट में जाकर लगी। गोली मारने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। नाजिम ने जब डायल 112 पर फोन करते हुए पुलिस से मदद मांगी तो मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से वह अपने भाई को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।