बदला लेने के लिए इमाम ने की छात्र की हत्या- मांगनी पड़ी थी माफी
कोलकाता। इमाम द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की शिकायत मैनेजमेंट को करना 12 साल के बच्चे के लिए भारी पड़ गया। जिसके चलते छात्र द्वारा की गई शिकायत के बाद मदरसा मैनेजमेंट से माफी मांगने के बाद बुरी तरह गुस्साये इमाम ने शिकायत करने वाले छात्र की हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी इमाम को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल असम के कछाल के धोलाई इलाके में स्थित दारूस सलाम हाफिजिया मदरसे के हॉस्टल में 13 अगस्त को मदरसे में पढ़ने वाले 12 साल के बच्चे का सिर कटा शव मिला था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
छात्र की हत्या के मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस ने इमाम एवं वार्डन को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर में बुलाया था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान जब इमाम के ऊपर शक हुआ तो पुलिस ने हिरासत में लेकर अपने लहजे में दोबारा से पूछताछ की तो पता चला कि इमाम ने रहमान खान नाम के बच्चे को कुछ दिन पहले पीटा था।
इमाम छात्र का शारीरिक एवं मानसिक तौर पर उत्पीड़न कर रहा था। इमाम की घिनौनी करतूत से आहत हुए छात्र ने इस मामले की शिकायत मैनेजमेंट से कर दी थी। छात्र की शिकायत के आधार पर मैनेजमेंट द्वारा बुलाएं गये इमाम ने माफी मांग कर अपना पीछा छुड़ा लिया था। बाद में इसी का गुस्सा छात्र पर उतारते हुए इमाम ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने छात्र की हत्या के आरोपी इमाम को गिरफ्तार कर लिया है।