अवैध संबंध में मां बनी बाधा तो बेटे नहीं कर दिया कत्ल - अरेस्ट

बरेली। अवैध संबंध में जब मां ने विरोध जताया तो माता और बेटे के बीच विवाद रहने लगा। इसके बाद बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी।
गौरतलब है कि बरेली जनपद के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के थाना शाही के गांव मुबारकपुर निवासी एक महिला का जंगल में बीती 10 अगस्त को शव मिला था। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी । जब पुलिस ने इस पूरे मामले की छानबीन शुरू की तो महिला की पहचान शांति देवी के रूप में हुई थी।
पुलिस ने जब इस घटना की गहनता से विवेचना शुरू की तो पुलिस को पता चला कि महिला के बेटे तोताराम के एक महिला से अवैध संबंध है जिसके चलते उसका अपनी मां से अक्सर विवाद होता रहता था। हालांकि इससे पहले तोताराम ने अपने चाचा को इस हत्या के मामले में फंसाने की कोशिश की लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ में तोताराम बिखर गया और उसने अवैध संबंध में बाधक बनने पर मां की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने मां के कातिल बेटे तोताराम को जेल भेज दिया है।