मतगणना से पहले आईईडी ब्लास्ट- सीआरपीएफ के दो जवान हुए..
छत्तीसगढ़। विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले ही नक्सलियों ने उत्पात मचाते हुए दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट की वारदात को अंजाम दिया है। इस धमाके की चपेट में आकर घायल हुए सीआरपीएफ के दो जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट होने के बाद सुरक्षा बल सर्च अभियान चलाने में जुट गए हैं।
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के बारसूर पुलिस थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा अंजाम दिए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं।
बारसूर- पाली मार्ग पर हुई ब्लास्ट की इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ की 195 वीं बटालियन के जवान एक पल के पास बैनर हटाने में लगे हुए थे। दंतेवाड़ा पुलिस की ओर से कहा गया है कि ब्लास्ट में घायल हुए जवान खतरे से पूरी तरह से बाहर हैं और अस्पताल में उन दोनों का इलाज चल रहा है।
पुलिस की ओर से बताया गया है कि आज हुए ब्लास्ट से पहले 27 नवंबर को भी संदिग्ध नक्सलियों द्वारा छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में निर्माण कार्यों में लगे कम से कम 14 वाहनों के अलावा मशीनों को आग लगा दी गई थी।