वेब सीरीज से आया आईडिया- एमबीए पास लड़की छापने लगी नकली नोट
नोएडा। ऑनलाइन वेब सीरीज देखने के बाद एमबीए पास युवती को नकली नोट छापने का आईडिया दिमाग में आया। लड़की ने फटाफट गैंग बनाकर नकली नोट छापने शुरू कर दिए और उन्हें बाजार में खपाना आरंभ कर दिया। भनक लगने पर चौकन्ना हुई पुलिस ने नकली नोट बनाने का कारखाना लगाने वाली युवती को उसके साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया है।
नोएडा के बहलोलपुर में स्थित एक घर के भीतर प्रिंटर के माध्यम से एमबीए पास युवती ने गैंग बनाकर नकली नोट छापना शुरू कर दिया। घर के भीतर लगाई गई फैक्ट्री में बनाए गए नोट युवती और उसके साथी बाजार में खपाने लगे। धड़ाधड़ एमबीए पास युवती और उसके गैंग ने 100 एवं 200 रूपये के नकली नोट छापकर बाजार में ठिकाने लगा दिए। डीसीपी सेंट्रल राम बदन सिंह और एसीपी अमित सिंह ने बताया है कि सेक्टर 63 थाना पुलिस को मुखबिर तंत्र के माध्यम से बहलोलपुर के मकान में नकली नोट बनाने की सूचना मिली। पुलिस ने एक टीम गठित कर चिन्हित किए गए मकान पर छापा मार कार्यवाही की और मौके से कोमल यादव, धीरज एवं शरगुन को गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी अमित सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार की गई युवती और उसके साथी तकरीबन 1 महीने से नकली नोट छापकर शहर में खपा रहे थे। गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जे से 54100 रुपए की कीमत के 100 तथा 21400 रूपये की कीमत के 200 रूपये के नकली नोट के अलावा 5 स्मार्टफोन, कागज, इंक तथा एक स्कूटी बरामद की गई है। गिरफ्तार की गई युवती ने पूछताछ में बताया है कि एक वेबसिरीज देखकर उसके दिमाग में नकली नोट छापकर उसे बाजार में खपाने का आइडिया आया था। यह आईडिया उसने अपने साथी धीरज तथा शरगुन के साथ शेयर किया जो नकली नोट छापने को तैयार हो गए। इसके बाद नकली नोट छापने के जरूरी सामान का बंदोबस्त किया गया और अपना काम शुरू कर दिया। गैंग का आगे चलकर 500 एवं 2000 रूपये के नोट बनाने का प्लान था।