दुस्साहस-डबल मर्डर करके आ रहा हूं-जाकर लाशें उठा लाओं

दुस्साहस-डबल मर्डर करके आ रहा हूं-जाकर लाशें उठा लाओं

जयपुर। एक युवक ने एकतरफा प्यार में पागल होकर ना केवल प्रेमिका का मर्डर कर दिया बल्कि शोर-शराबे को सुनकर बहन को बचाने आए भाई की भी आरोपी युवक ने हत्या कर दी। डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद थाने पहुंचा युवक पुलिस से बोला कि मैंने दोनों को मार दिया है। अब तुम जाकर लाश उठा लो। यह सुन पुलिस की भी चकरघिन्नी बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस को खून से लथपथ भाई बहन के शरीर मिले। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

बृहस्पतिवार की सवेरे सदर थाना क्षेत्र के हसनपुरा में रहने वाला गुलशन 16 वर्षीय पूनम के आवास पर पहुंचा। उस समय पूनम के माता-पिता रोजाना की तरह अपने काम पर चले गए थे। इस दौरान गुलशन ने किशोरी के साथ बातचीत की।

इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया जो इतना आगे तक बढ़ा कि गुलशन ने पूनम के गले पर धारदार वस्तु से प्रहार कर दिया। एक के बाद एक कई प्रहार किए जाने से पूनम खून से लथपथ होकर मूर्छित होते हुए जमीन पर गिर गई। बहन की चीख पुकार को सुनकर 19 वर्षीय भाई सोनू मौके की तरफ दौड़ा तो आरोपी ने सोनू के ऊपर भी चाकू से प्रहार कर दिया और दोनों की गला रेतकर हत्या कर दी। डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हत्या में प्रयुक्त चाकू को वहीं फेंककर अपने मोहल्ले में आ गया और इधर उधर घूमने लगा।

इसके बाद वह सीधा सदर थाने पहुंचा और उसने पुलिस को बताया कि वह डबल मर्डर करके आ रहा है। जाकर भाई-बहन की लाश उठा लो। इस बात को सुनते ही पुलिस पूरी तरह से चौक गई। आरोपी से मिली जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां फर्श पर भाई बहन की लहूलुहान लाश पड़ी हुई थी।

एफएसएल की टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया। जांच के दौरान पता चला कि गुलशन मृतक पूनम के साथ प्रेम करता था। गुलशन पूरे परिवार को जानता था। पूनम के माता-पिता ने ही गुलशन को अपने पास किराए का मकान दिया हुआ था।

Next Story
epmty
epmty
Top