पति ने नहीं चुकाया उधार तो पत्नी को बनाया छेड़छाड़ का शिकार
रुड़की। उधार लिए गए रुपयों की जब पति ने अदायगी नहीं की तो देनदार उसके घर पहुंच गया और वहां पर अकेली मिली उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें शुरू कर दी। महिला ने घर लौटे पति को जब आपबीती सुनाई तो उसने आरोपी का विरोध करने के बजाय उल्टे अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने अब पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
रुड़की निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि ऊर्जा निगम में काम करने वाले उसके पति ने सतीश नाम के एक व्यक्ति से 5000 रूपये की रकम उधार ले रखी है और उसका पति उधार ली गई रकम को अभी तक वापस नहीं कर पाया है। रुपए देने वाले व्यक्ति ने महिला से उधार की रकम वसूल करने की बात कहते हुए घर पहुंच कर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई की गई। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जिसके चलते छेड़छाड़ कर रहा आरोपी मौके से फरार हो गया। घर लौट कर आए पति को जब उसने छेड़छाड़ के इस मामले की शिकायत की तो पति ने उल्टे उसके साथ मारपीट कर दी।
महिला ने आरोप लगाया है कि पति ने उधार की रकम उससे ही वसूल कराने की बात कही है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गंग नहर कोतवाल ऐश्वर्या पाल ने बताया है कि महिला की ओर से दी गई तहरीर पर जांच की जा रही है। जांच के बाद इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।