बिन ब्याही मां की करतूत से मानवता शर्मशार- नवजात को मिटटी में...

कानपुर देहात। मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम देते हुए कोई बिन ब्याही मां प्राथमिक स्कूल के पास स्थित बगीचे में जिंदा नवजात बच्चे को मिट्टी में दफनाकर चली गई। बच्चे के रोने की आवाज को सुनकर वहां से होकर गुजर रहे दंपति ने मिट्टी को हटाकर उसके नीचे दबे बच्चे को बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले गए। जहां इलाज के बाद बालक की हालत अब ठीक होना बताई जा रही है।
दरअसल कानपुर देहात के मूसा नगर थाना क्षेत्र के पुरंदर गांव में रहने वाला राजेश शुक्रवार की देर शाम अपनी पत्नी नीलम के साथ खेत में काम करने के बाद वापस लौट रहा था। जिस समय पति-पत्नी गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित बगीचे के नजदीक से होकर गुजर रहे थे तो उन्हें अचानक से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। पति पत्नी ने रूककर इधर-उधर तांकझांक करते हुए देखा। लेकिन दूर तक भी कोई रोता बच्चा नहीं दिखाई दिया। जब वह उस स्थान की तरफ बढे जहां बच्चे को दबाया गया था तो रोने की आवाज और तेज होती गई। दंपति ने मिट्टी को खोदकर जब देखा तो बच्चे का हाथ नजर आया।
इसके बाद पति-पत्नी ने जल्दी-जल्दी में मिट्टी को हटाया और उसके नीचे दबे बच्चे को बाहर निकालकर तुरंत सीएचसी पर ले गए जहां जांच और इलाज के बाद डॉक्टर विकास कुमार ने अब बच्चे की हालत ठीक बताई है। डाक्टर ने कहा है कि थोड़ा सांस लेने में बच्चे को दिक्कत हो रही है जिसके चलते उसे ऑक्सीजन दी गई है। उन्होंने बताया कि बच्चे का जन्म 7 से 8 घंटे पहले हुआ है।उधर बच्चा मिलने से राजेश बहुत खुश है और उसका कहना है कि उसके तीन बेटियां है, अब भगवान ने उसे एक बेटा दे दिया है। डॉ विकास कुमार ने बताया है कि इस बाबत पुलिस को सूचना देने के साथ-साथ प्रोबेशन विभाग को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।