नशीला इंजेक्शन देकर हडपी करोड़ों की जमीन, पूर्व MLA पर मुकदमा

नशीला इंजेक्शन देकर हडपी करोड़ों की जमीन, पूर्व MLA पर मुकदमा

अंबेडकरनगर। नशीला इंजेक्शन लगाकर करोड़ों की जमीन का युवक से केवल 2000000 रुपए में एग्रीमेंट करा लिया। पीड़िता मां को जब मामले का पता चला तो उसने सीधे पुलिस के पास पहुंचकर पूर्व विधायक एवं 11 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अब जेल भेजे गए लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की तैयारी कर रही है।

जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर बरवा गांव में रहने वाली चंपा देवी ने पूर्व विधायक पवन पांडे एवं उनके साथियों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया है कि पूर्व एमएलए ने उसके बेटे अजय सिंह को नशीला इंजेक्शन देते हुए उसकी करोड़ों रुपए की संपत्ति का केवल 2000000 रुपए में अपने नाम एग्रीमेंट करा लिया है। जमीन का एग्रीमेंट कराने के कुछ दिनों बाद ही अजय सिंह की पत्नी के तौर पर नीतू सिंह नाम की युवती को पेश करते हुए फर्जी विवाह प्रमाण पत्र और गवाही की बदौलत नगर पालिका में अपना नाम दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र भी दे दिया। इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क दुर्घटना में उनके बेटे अजय की मौत हो गई है। चंपा देवी ने आरोप लगाया है कि नगरपालिका के परिवार रजिस्टर में नीतू सिंह का नाम दर्ज करा दिया गया है। धोखाधड़ी के माध्यम से जिस जमीन को हड़पने का प्रयास किया गया है उसकी कुल कीमत तकरीबन आठ करोड रूपए होना बताई जा रही है।

इस फर्जीवाड़े में 12 लोग शामिल बताए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकी बचे आरोपियों की तलाश में पुलिस भाग दौड़ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि यह मामला जमीन हड़पने का है, इसलिए आरोपियांे के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top
null