धारदार हथियार से प्रहार कर लेली होटल कर्मी की जान
तिरुवनंतपुरम। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के थंपनूर इलाके में शुक्रवार को धारदार हथियार से प्रहार कर एक होटल कर्मी की हत्या कर दी गयी।
मृतक का नाम अय्यपम (34) है। तमिलनाडु के नगरकोइल निवासी होटल कर्मी की मौत होटल सिटी टावर में पूर्वाह्न 0830 बजे की गयी।
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी विजुअल अपने कब्जे में लिया, दोषी को पकड़ने के लिए खोज अभियान शुरू किया जो एक हाथ में बैग और दूसरे हाथ में चाकू के साथ आया था। अय्यपम एक कुर्सी पर बैठा था जो हमलावर के पकड़ में आ गया और उसने उसके गर्दन पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गयी।
यह घटना मात्र 30 सेकेंड में हो गई, घटना के समय होटल का सफाई कर्मचारी कचरा फेंकने के लिए पास में ही गया था।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty