होटल मालिक और बेटे की गला काटकर हत्या- सोते समय किये प्रहार

नई दिल्ली। होटल कारोबारी और उसके 8 साल के बेटे की गला काटकर हत्या किए जाने की घटना से इलाके में सनसनी सी फैल गई है। बाप बेटे पर सोते समय दोनों की जान लेने के लिए प्रहार किए गए हैं। बेड पर पिता पुत्र की खून से लहूलुहान हुई लाश बरामद हुई है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में रहने वाले 35 वर्षीय होटल मालिक अनुज और उसके 8 साल के बेटे रौनक की गला काटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक मौत का शिकार हुए पिता पुत्र के शव उनके मकान की पहली मंजिल पर पडे पाए गए हैं। दोनों की गला काटकर हत्या की गई है और उनके शरीर पर चाकू से किए गए प्रहारों के कई घाव मिले हैं। दोनों के शव उनके बेड पर पड़े हुए थे।
पुलिस ने आशंका जताई है कि होटल मालिक अनुज और उसके बेटे पर सोते समय प्रहार किए गए हैं। पुलिस को बाप बेटे की हत्या का शक होटल मालिक के नौकर पर जा रहा है जिसे अनुज ने हाल ही में काम पर रखा था और वह घटना के बाद से फरार है।
पुलिस की जांच में घर से कई कीमती सामान गायब मिले हैं। जिससे लूट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।