ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड के जवान का मर्डर- ईटों से कूट कूटकर उतारा...

ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड के जवान का मर्डर- ईटों से कूट कूटकर उतारा...

प्रतापगढ़। ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड के जवान की रास्ते में मिले बदमाशों ने हत्या कर दी है। ईटों से कूट-कूट कर हत्या करने के बाद हमलावर होमगार्ड के शव को खेत में डालकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जेठवारा थाना क्षेत्र के बिकरा गांव का रहने वाला होमगार्ड शिवराम पटेल रोजाना की तरह सोमवार की देर शाम बाघराय थाने में ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था।

सवेरे के समय होमगार्ड की लाश उनके घर से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित खेत में पड़ी मिली। लाश को देखते ही गांव में सनसनी फैल गई। थोड़ी ही देर में मौके पर अनेक ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

होमगार्ड की हमलावरों द्वारा ईटों से कूट-कूट कर हत्या की गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से इलाके में तनाव बना हुआ है और पुलिस अब आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top