हिस्ट्रीशीटर की श्मशान में गोली मारकर हत्या- कनपटी व सीने में मारी गोली

शाहजहांपुर। मोक्ष धाम श्मशान घाट के भीतर हिस्ट्रीशीटर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है। हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर के सीने और कनपटी पर गोली मारी, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया। गोली चलने की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों को आता देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस हिस्ट्रीशीटर को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद शाहजहांपुर के गर्रा स्थित मोक्ष धाम श्मशान घाट के भीतर हिस्ट्रीशीटर अखिलेश गुप्ता की सीने एवं कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। श्मशान घाट के समीप गर्रा पुल के नजदीक लकड़ी का कारोबार करने वाले मृतक अखिलेश गुप्ता के पास तकरीबन 10000000 रुपए से भी ज्यादा की प्रॉपर्टी थी और उसके ऊपर 10 से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
दो पत्नियां रखने वाले अखिलेश गुप्ता की दोनों पत्नियां तारा और लक्ष्मी उसी के साथ रहती थी। तकरीबन 1 साल पहले उसकी पत्नी तारा ने उसके खिलाफ मारपीट करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी जिसके सिलसिले में वह जेल में जाने के बाद जमानत पर बाहर आ गया था। शनिवार की देर रात जिस समय श्मशान घाट के भीतर काल भैरव की पूजा चल रही थी, उसी समय वहां पर पूजा करा रहे लोगों ने रात के सन्नाटे में गोलियां चलने की आवाज सुनी। अनहोनी की आशंका के चलते भागदौड़ करते ही जैसे वह लोग मौके पर पहुंचे तो अखिलेश गुप्ता वहां पर लहूलुहान पड़ा हुआ था। जबकि हमलावर उनके मौके पर पहुंचने से पहले ही फरार हो चुके थे।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी सुधीर जायसवाल पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की छानबीन की। परिजनों से की गई पूछताछ में उन्होंने किसी से रंजिश होने से इनकार किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।