प्ले स्कूल के वॉशरूम में हिडन कैमरा- लाइव देखने वाला डायरेक्टर अरेस्ट
नोएडा। प्ले स्कूल के वॉशरूम में हिडन कैमरा लगा मिलने के बाद स्कूल में हंगामा मच गया। महिला टीचर द्वारा पकड़े गए हिडन कैमरे के मामले की जानकारी जब पुलिस के पास पहुंची तो टीचर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
मेट्रो सिटी नोएडा के सेक्टर- 70 स्थित प्ले स्कूल के वॉशरूम में हिडन कैमरा लगा मिलने के बाद बड़ा बवाल खड़ा हो गया। पृथला में रहने वाली महिला टीचर ने जब इस मामले को उजागर किया तो घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल में जमकर हंगामा हुआ।
यह मामला उस समय उजागर हुआ जब टीचर वॉशरूम के भीतर गई थी और उन्हें बल्ब के होल्डर में लाइट आती हुई दिखाई दी। शक होने पर जब उन्होंने खोजबीन शुरू की तो पता लगा की होल्डर में स्पाई कैमरा लगा हुआ है।
इसके बाद स्कूल के गार्ड को बुलाकर जब छानबीन कराई गई तो होल्डर में एक स्पाई कैमरा लगा हुआ मिला। महिला टीचर ने जब गार्ड विनोद से बात की तो पता चला कि स्कूल के डायरेक्टर नवनिश सहाय के कहने पर होल्डर में यह कैमरा लगाया गया था।
महिला टीचर की शिकायत पर कोतवाली फेस- 3 पुलिस ने मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी डायरेक्टर नवनिश सहाय को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले की पुलिस द्वारा विभिन्न पहलुओं से जांच पड़ताल की जा रही है।