हेलो मैं एम देवराज बोल रहा हूं- और बाल बाल बच गया ठेकेदार

हेलो मैं एम देवराज बोल रहा हूं- और बाल बाल बच गया ठेकेदार

मुजफ्फरनगर। साइबर अपराधों में जुटे लोग बड़े अफसरों के साथ भी ठगी करने के मामले अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। बिजली विभाग के एमडी के नाम पर की जा रही ठगी में थोड़ी सी समझदारी के चलते एक ठेकेदार के हाथों से लाखों रुपए जाने से बच गए हैं।

मिल रही जानकारी के अनुसार विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम मुजफ्फरनगर के अधिशासी अभियंता के पास अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नंबर 8509288970 से एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को विद्युत विभाग का चेयरमैन बताते हुए कहा कि मैं एम देवराज चेयरमैन बोल रहा हूं। आपके यहां कौन-कौन ठेकेदार हैं उनमें से किसी एक ठेकेदार का नंबर दीजिए, अर्जेंट काम के लिए उसे साइट पर भेजना है।


अधिशासी अभियंता ने वास्तव में विभाग के एमडी की कॉल मानकर बात कर रहे व्यक्ति को एक ठेकेदार आरिश का नंबर दे दिया। थोड़ी देर पहले अधिशासी अभियंता के साथ बात कर रहे व्यक्ति ने ठेकेदार के पास कॉल करते हुए कहा कि मैं एम देवराज बोल रहा हूं। आपसे मुझे कुछ अर्जेंट काम है, उसे तुरंत करो।

ठेकेदार ने पूछा सर क्या काम है तो कॉल करने वाला व्यक्ति बोला एक आरटीजीएस करनी है। बताई गई धनराशि के मुताबिक आप तुरंत आरटीजीएस कर दीजिए। ठेकेदार भी पूरा स्याना निकला और उसने आनाकानी करते हुए घबराहट के बीच विद्युत विभाग के एमडी से कुछ सवाल पूछ लिए। जिससे सकपकाया देवराज बना व्यक्ति बोला कि अभी बात करता हूं। यह कहकर उसने फोन काट दिया। बाद में नंबर की जानकारी जुटाई गई तो कॉल नंबर पूरी तरह से फर्जी निकला। इस तरह से ठेकेदार की थोड़ी सी चतुराई से उसके हाथों से लाखों रुपए की नकदी जाने से बच गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top