दिन निकलते ही ग्रामीण को गोली मारी, मचा हड़कंप
शिवहर। बिहार में शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार की सुबह रोहुआ पंचायत की मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रोहुआ पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी के पति सुबोध राय किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे तभी बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल(एसकेएमसीएच)में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty