मुठभेड़ के बीच हेड कांस्टेबल बशीर अहमद हुए बलिदान- डिप्टी एसपी भी घायल
नई दिल्ली। एक घर में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों की घेराबंदी के चलते आतंकवादियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ हुई जिसमें एक हेड कांस्टेबल बलिदान हो गया।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में इस समय विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं। सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए अलर्ट मोड पर है। बताया जाता है कि जम्मू कश्मीर के कठुआ इलाके में सुरक्षा बलों को सूचना मिली कि एक घर में आतंकवादियों का एक ग्रुप मौजूद है। इस सूचना के बाद सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया।
बताया जाता है कि तलाशी अभियान के दौरान ही एक मकान में छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलाबारी शुरू कर दी जिसके जवाब में सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। इसी बीच आतंकवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल बसीर अहमद बलिदान हो गए जबकि एक एएसआई और डिप्टी एसपी के भी गोली लगने की सूचना है। इस एनकाउंटर के चलते अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर बुलाए गए हैं तथा समाचार लिखने तक बदमाशों के साथ रुक-रुक कर गोलीबारी चल रही थी।