20 बोतल डकारने के बाद भी और बियर नहीं मंगाने पर कर दिया फ्रेंड का मर्डर

20 बोतल डकारने के बाद भी और बियर नहीं मंगाने पर कर दिया फ्रेंड का मर्डर

मेरठ। दोस्त की ओर से रखी गई दारू पार्टी में जेल से छूटकर आए बदमाश ने 20 बोतल डकारने के बाद जब और बीयर मांगी तो दोस्त के इनकार पर बदमाश ने उसका मर्डर करने के साथ-साथ दोस्त के भाइयों के भी सीने में गोली मार दी। घायल हुए भाइयों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार हुए बदमाश की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई है।

जनपद मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के गांव पांचली खुर्द के रहने वाले इमरान ने शुक्रवार को जमानत पर जेल से अपने दोस्त रिंकू पुत्र रामे निवासी गांव पंचली खुर्द के छूटकर आने की खुशी में दारू पार्टी आयोजित की थी।

शनिवार की शाम दारू पार्टी आयोजित करने वाले इमरान ने रिंकू को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पास बुलाया था। पार्टी में इमरान के भाई जावेद के अलावा खड़ौली गांव का रहने वाला इमरान की बुआ का लड़का सलमान भी शामिल होने के लिए पहुंचा था।

दोस्त के जेल से छूट कर आने की खुशी में दी जा रही दारू पार्टी के लिए जावेद पहले बियर की 10 बोतल खरीद कर लाया था। बियर खत्म होने के बाद 10 बोतल और मंगाई गई। 20 बोतल खत्म होने के बाद रिंकू ने जब पीने के लिए और बीयर मांगी की तो इमरान ने अधिक नशा होने का हवाला देते हुए कहा कि रात के 11:00 गए हैं अब कहीं भी बियर नहीं मिलेगी।

लेकिन शराब के नशे में टल्ली हुआ रिंकू और बीयर मंगवाने की जिद पर अड गया। इमरान और उसके भाइयों ने काफी देर तक उसे समझाया लेकिन उसकी समझ में कुछ नहीं आया।

विवाद बढ़ने पर गाली गलौज शुरू हो गई। इसी बीच रिंकू ने पिस्तौल निकाल कर दो गोलियां इमरान के सीने में दाग दी, जिससे उसके मौके पर ही प्राण पखेरू उड़ गए। मौके पर मौजूद जावेद और सलमान जब खूनी बने रिंकू को पकडने दौड़े तो रिंकू ने उन दोनों के सीने में भी एक-एक गोली मार दी। जिससे दोनों लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।

गोलियां चलने की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों को आता देखकर रिंकू मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए दोनों युवकों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों ने आरोपी रिंकू के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top