शराब के चक्कर में गई जान- युवक की गोली मारकर हत्या

सहारनपुर। बाइक पर सवार होकर निकले युवक की लिंक नहर के पुल पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मौत का निवाला बना युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर से निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्यारोपियों का पता लगाने के लिए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
सहारनपुर जनपद के थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव दलहेड़ी के रहने वाले युवक की लिंक नहर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। थाना बड़ागांव के गांव दलहेड़ी का रहने वाला युवक रविवार की देर रात घर से बाइक पर सवार होकर निकला था।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

अभी तक की गई जांच के बाद पुलिस का मानना है कि मौत का शिकार हुआ युवक बाइक पर सवार होने के बाद अपने दोस्तों के पास पहुंचा था। जहां उसने अपने मित्रों के साथ जमकर शराब पी थी। इस दौरान उसका अपने दोस्त के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया होगा, जिसके चलते युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। युवक की मौत से अब परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।