संपत्ति विवाद में मां-बाप और भाई का कातिल बना हरप्रीत
चंडीगढ़। संपत्ति बंटवारे को लेकर हरप्रीत पर इस कदर जनून चढ़ा कि उसने लाइसेंसी हथियार से अपने माता-पिता और भाई की गोलियां मार कर हत्या कर दी।
गौरतलब है कि जालंधर के टावर एनक्लेव फेस 3 में रहने वाले हरप्रीत सिंह सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं। बताया जाता है कि उनका संपत्ति बंटवारे को लेकर अपने माता-पिता और भाई से विवाद चलता रहता था। बताया जाता है कि बीती रात हरप्रीत ने संपत्ति विवाद के चलते अपने पिता जगबीर सिंह, मां अमृतपाल कौर और भाई गगनदीप सिंह को अपने लाइसेंसी हथियार से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस समय हरप्रीत सिंह घटना को अंजाम देकर भाग रहा था उस समय चिल्लाता हुआ निकला था कि उसे बहुत बड़ी गलती हो गई। बताया जाता है कि हरप्रीत सिंह चूंकि हाउसिंग सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड था, इसलिए उसे हथियार का लाइसेंस भी मिला हुआ था। पुलिस ने घटना की सूचना के बाद घटना में प्रयोग किए गए हथियार को अपने कब्जे में ले लिया है।