शादी में नाचते हुए खुश होकर की दनादन फायरिंग- अब तलाश रही पुलिस
शिकोहाबाद। सरकार की तमाम चौकसी और पाबंदियों के बावजूद हर्ष फायरिंग के मामले थमने की बजाय लगातार हो रहे हैं। बारात की चढत के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में बीच चौराहे पर लाइसेंसी असलहे से दनादन गोलियां चलाई गई। जिसके चलते पुलिस कर्मी की शिकायत पर हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल शिकोहाबाद के मैनपुरी चौराहे पर एक बारात बैंड बाजे और डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए लडकी के घर की तरफ बढ़ रही थी। जैसे ही यह बारात चौराहे पर पहुंची तो उसमें शामिल एक युवक ने अपने लाइसेंसी असलहे को हवा में लहराया और उससे दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियां चलने से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का यह वीडियो जब वायरल हुआ तो पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई। की गई जांच में वायरल हो रहा वीडियो 3 दिसंबर का होना बताया जा रहा है। जिसमें कुछ युवक लाइसेंसी हथियार से हर्ष फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अंधाधुंध फायरिंग से मौके पर अफरा तफरी मच गई। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और मामले की जांच की। जांच के आधार सिपाही रवीश कुमार की तहरीर पर 2 नामजद व 4 से 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस फायरिंग करने वालों की तलाश में जुटी हुई है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि 3 दिसम्बर को मैनपुरी चौराहा पर हर्ष। फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ है। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फायरिंग में लाइसेंसी हथियार का प्रयोग हुआ है। आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी। जिन हथियारों से फायरिंग हुई है उन्हें जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।