हाथ कटा हुआ शव मिला किसानों के मंच के पास बैरिकेड पर लटका

हाथ कटा हुआ शव मिला किसानों के मंच के पास बैरिकेड पर लटका

नई दिल्ली। किसान काफी महीनों से आंदोलन करने के लिये जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि आंदोलन के दौरान किसानों के मंच के निकट एक व्यक्ति की हत्या कर उसका शव बैरिकेड से लटका दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सिंधु बॉर्डर पर कुंडली एरिय में कथित तौर पर निहंगोन ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्या करने के पश्चात एक हाट भी काट दिया और उसके शव का बैरिकेड से लटका दिया। बताया जा रहा है कि निहंगों को आरोप है कि ग्रंथ साहिब से छेड़छाड कर रहा था।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि कानूनों के विरोध में अन्नदाता आंदोलन कर रहे हैं। किसान कृषि बिलों को रद्द व फलल की एमएसपी की गारंटी मांग रहे हैं। इसको लेकर सरकार और किसानों के बीच काफी वार्ताएं हो चुकी है लेकिन तमाम वार्ताएं असफल ही रही है। सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कानून वापस नहीं होंगे केवल संसाधेन किया जा सकता है।





Next Story
epmty
epmty
Top