हमास ने कराया बवाल- इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर भिड़े दो गुट- हुई मारपीट

हमास ने कराया बवाल- इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर भिड़े दो गुट- हुई मारपीट

पूर्णिया। इसराइल और फिलीस्तीन के बीच चल रही जंग ने चंपानगर इलाके में दो पक्षों के बीच ऐसा विवाद कर दिया कि पोस्ट के विरोध में लोग सड़क पर उतर गए और उन्होंने बाजार बंद करवा दिया। टायर जलाकर किए गए हंगामे के बाद जब पुलिस ने एक पक्षीय कार्यवाही की तो मामला और अधिक बिगड़ गया। पुलिस ने पोस्ट करने वाले को गिरफ्तार कर मामले को शांत करने का दावा किया है।

पूर्णिया के चंपा नगर इलाके में इंस्टाग्राम पर एक पक्ष द्वारा इसराइल के विरोध में पोस्ट की गई थी। दूसरे पक्ष ने जब इसके जवाब में हमास को जंग का जिम्मेदार बताया तो दोनों पक्षों की ओर से बहस शुरू हो गई।

देखते ही देखते दोनों पक्ष सोशल मीडिया को छोड़कर सड़क पर उतारते हुए आमने-सामने आ गए और उनके बीच जमकर घमासान हुआ। इस दौरान की गई मारपीट में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर भारी पड़ने की कोशिश की।


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक तरफा कार्यवाही करते हुए पोस्ट का विरोध करने वाले पक्ष के कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिससे मामला सुलझने की बजाय और ज्यादा बिगड़ गया।

पीड़ित पक्ष के लोग सड़क पर उतर गए और बाजार बंद कराकर टायर जलाने शुरू कर दिए। पुलिस लोगों के हंगामे को देखकर चक्करघिन्नी बन गई और पोस्ट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले को शांत कराया।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस और प्रशासन के अफसर अपना काम कर रहे हैं। स्थिति पूरी तरह सामान्य एवं नियंत्रण में होना बताते हुए पुलिस के अफसरों ने लोगों से कहा है कि वह किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।

Next Story
epmty
epmty
Top