ट्रक से हुई टक्कर के बाद बस का आधा हिस्सा खत्म- पांच लोगों की मौत

ट्रक से हुई टक्कर के बाद बस का आधा हिस्सा खत्म- पांच लोगों की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

अमेठी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण हादसे में तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही बस ने एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस का एक हिस्सा उड़ गया और इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

देश की राजधानी दिल्ली से चलकर साठ यात्रियों को लेकर प्राइवेट बस बिहार के सिवान जा रही थी। रास्ते में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 68.8 के पास ट्रक खड़ा हुआ था। मंगलवार की तड़के तकरीबन ढाई बजे तेज रफ्तार होने की वजह से ट्रक के साथ हुई टक्कर के बाद बस का आधा हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया।

टक्कर लगते ही एक्सप्रेस वे पर खड़ा चालक अपने ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए सभी लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में घायल हुए 26 वर्षीय अमरेश पुत्र परशुराम तथा 36 वर्षीय अखिलेश कुमार पुत्र छोटे लाल को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामूली रूप से घायल हुए यात्रियों को पुलिस द्वारा दूसरी बस में बैठ कर सीवान के लिए रवाना कर दिया गया है। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अमेठी जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य के साथ घायल लोगों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।


Next Story
epmty
epmty
Top