शर्ट उतारकर कार की खिड़की पर लटकने की चुकानी पड़ी बड़ी कीमत

शर्ट उतारकर कार की खिड़की पर लटकने की चुकानी पड़ी बड़ी कीमत

गाजियाबाद। नेशनल हाईवे- 24 पर अपनी हनक दिखाने के लिए कार सवार युवकों द्वारा की गई स्टंटबाजी अब बुरी तरह से भारी पड़ गई है। चलती कार की खिड़की पर लटकते हुए शोर मचाने वाले युवकों के हुड़दंग का संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने अब कार का 10000 रूपये का चालान काटकर मलिक के घर भेज दिया है।

दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे मेट्रो सिटी गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से सटे हुए नेशनल हाईवे- 24 का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नेशनल हाईवे- 24 पर फर्राटा भरती हुई कार में सवार युवक अपने स्टंटबाजी के जलवे दिखा रहे हैं।

दो युवक चलती कार की खिड़की पर लटकते हैं और सड़क पर शोर मचाते हुए हुड़दंग जमा रहे हैं। कार की खिड़की पर लटके एक लड़के ने अपनी शर्ट उतार रखी थी और वह बार-बार अपने एक हाथ को कर की छत पर जोरदार प्रहार करते हुए मार रहा था और शोर मचा रहा था।

अपनी और दूसरों की जान को संकट में डालने के इस हुडदंग को देखकर पीछे चल रहे किसी कार सवार व्यक्ति ने अपने मोबाइल से बेलगाम युवकों की इस हरकत को अपने कमरे में कैद कर लिया। मामला वायरस होते ही गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और कार नंबर के आधार पर स्टंटबाजी की कीमत वसूलते हुए 10000 रूपये का ऑनलाइन चालान काटकर गाड़ी मालिक के घर भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top