वीडियो कॉल रिसीव करने की चुकानी पड़ी बड़ी कीमत- फंस गया था...

वीडियो कॉल रिसीव करने की चुकानी पड़ी बड़ी कीमत- फंस गया था...

नई दिल्ली। संचार क्रांति के इस दौर में वीडियो कॉल रिसीव करना भी अब खतरे से खाली नहीं रहा है। शुगर मिल में काम करने वाले एक कर्मचारी को वीडियो कॉल रिसीव करने की इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है कि 83 हजार रूपए की भारी-भरकम कीमत चुकाने के बावजूद वह वीडियो डिलीट नहीं हो चुकी है जिसकी एवज में उससे यह हजारों रुपए लिए गए हैं।

दरअसल हरियाणा के पानीपत स्थित शुगर मिल में काम करने वाले एक कर्मचारी के पास वीडियो कॉल आई थी, जैसे ही शुगर मिल कर्मी ने यह वीडियो कॉल रिसीव की तो उधर से एक महिला दिखाई दी जिसने अपने कपड़े उतार रखे थे, जैसे ही शुगर मिल कर्मी ने यह नजारा देखा तो उसने कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया। इसके बाद शुगर मिल कर्मी के पास एक बार फिर से वीडियो काल की, परंतु इस बार वही नजारा दिखाई दिया।


जैसे ही शुगर मिल कर्मी ने वीडियो कॉल डिस्कनेक्ट की तो उसके थोड़ी देर बाद उसके पास आई कॉल में स्वयं को साइबर क्राइम का अवसर एवं यूट्यूब मैनेजर होना बताते हुए शुगर मिल कर्मचारी से कहा गया कि उसने वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें की है, जिसका वीडियो उनके पास मौजूद है।

साइबर क्राइम के कथित अफसर और यूट्यूब मैनेजर ने वीडियो डिलीट करने के नाम पर उससे 83000 रुपए ले लिए। जब साइबर क्राइम अफसर बने व्यक्ति में अपने खाते में 83 हजार रुपए की धनराशि आने के बाद हंसते हुए कहा कि वह कोई साइबर क्राइम अफसर नहीं है। यह कहते ही उसने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी। शुगर मिल कर्मचारी को जब पता चला कि उसके साथ सरासर ठगी हो गई है तो थाने पहुंचे शुगर मिल कर्मी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कथित साइबर क्राइम अफसर एवं यूट्यूब मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top