छात्र के साथ इश्क लड़ाना पड़ा भारी-शिक्षिका को जाना पड़ा जेल

नई दिल्ली। स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाले दसवीं के छात्र के साथ स्कूल की शिक्षिका को इश्क हो गया। शुरुआत में दोनों लुक छिपकर मिलते रहे। बाद में दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि घर वालों के विरोध के बावजूद दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली। पीड़ित परिवारजनों की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर प्रेम दीवानी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल तमिलनाडु के अरियलूर क्षेत्र में स्थित स्कूल में दसवीं का छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहा था। इसी स्कूल में 24 वर्षीय ट्रेनिंग टीचर का दसवीं कक्षा के छात्र के ऊपर दिल आ गया। जिसके चलते शिक्षिका ने उसके साथ नजदीकियां बढाई और दोनों प्रेम भरी बातें करने लगे। इसके बाद धीरे-धीरे छात्र और शिक्षिका के बीच प्रेम परवान चढ़ने लगा। दोनों के बीच चल रहा इश्क इस मुकाम तक पहुंच गया कि दोनों ने आपस में शादी करने का फैसला कर लिया। शिक्षिका एवं छात्र के घरवालों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने शादी का जमकर विरोध किया। दोनों के परिवार के लोगों के तमाम विरोध के बावजूद छात्र और शिक्षिका ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली और कई दिनों तक साथ भी रहते रहे। इसके बाद भी परिवार के लोग दोनों के संबंधों को लेकर विरोध पर उतारू रहे। परिवार के लोगों के विरोध की वजह से दोनों ने खुदकुशी करने की भी कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों ने समय रहते छात्र और शिक्षिका को अस्पताल पहुंचाकर दोनों की जान बचा ली थी। इस बारे में जब छात्र के माता-पिता को खबर मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत थाने पहुंचकर पुलिस को की। पीड़ित परिवारजनों की शिकायत पर दोनों से पूछताछ की और जब घटना सच्ची निकली तो पुलिस ने शिक्षिका को पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।