बंदूकधारियों ने 20 मेडिकल छात्रों का किया अपहरण- मचा हड़कंप

बंदूकधारियों ने 20 मेडिकल छात्रों का किया अपहरण- मचा हड़कंप

अबुजा। मध्य नाइजीरिया में एक सड़क यात्रा के दौरान कथित तौर पर अपहरण किए गए कम से कम 20 मेडिकल छात्रों के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस की प्रवक्ता कैथरीन सेवुसे एनेने ने को बताया कि नाइजीरिया के मध्य-बेल्ट क्षेत्र पर आधारित जोस विश्वविद्यालय के छात्रों को उत्तर-मध्य राज्य बेन्यू के एक शहर ओटुकपो में गुरुवार शाम को अपहरण कर लिया गया था।

एनेने ने कहा कि दक्षिणी राज्य एनुगु में कैथोलिक मेडिकल और डेंटल स्टूडेंट्स फेडरेशन के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के गये छात्रों को , संदिग्ध बंदूकधारियों ने यात्रा के बीच में ही घात लगाकर उन्हें बंधक बना लिया।

उन्होंने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और सुरक्षा एजेंसियों को बंदूकधारियों को पकड़ने और अपहृत लोगों को बचाने के लिए सतर्क कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top