जीएसटी का छापा -कारोबारियों में हड़कंप, पकड़ी करोड़ों की टैक्स चोरी
हापुड़। ऐनिमल फैट वे टेली आयल कारोबारी के यहां छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची जीएसटी टीम की आमद देखते ही अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची जीएसटी की टीम ने कारोबारी के सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिये। शुरुआती जांच में एक करोड़ 8 लाख रूपये की टैक्स चोरी का मामला फिलहाल सामने आया है। जिसके चलते चल रही जांच में अभी और बढ़ने के आसार हैं।
सोमवार को गाजियाबाद से जीएसटी की एसआईबी टीम के अधिकारी पूरे लाव लश्कर के साथ शहर के बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी में मौहम्मद खालिद एंड संस नामक फर्म पर पहुंचे। जीएसटी के अधिकारियों को आया देखते ही कारोबारी के साथ अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची जीएसटी की टीम ने फर्म के सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए। सुरक्षा के पहरे में टीम के अधिकारियों ने दस्तावेजों की गहनता के साथ जांच पड़ताल शुरू की। जिसमें तकरीबन दो दर्जन से अधिक फर्जी एवं बोगस कंपनियों के बिलों पर माल का आदान प्रदान करते हुए टैक्स की चोरी किया जाना उजागर हुई।
मिल रही जानकारी के मुताबिक अभी तक की जांच में टीम ने तकरीबन एक करोड़ 8 लाख रूपये की टैक्स चोरी का मामला पकड़ा है, जबकि दस्तावेजों की जांच पड़ताल का काम अभी तक जारी है। एनिमल फैट वे टेली आयल का कारोबार कर रही फर्म ने रजिस्ट्रेशन अपने घर के पते पर करवाया हुआ है। जहां फर्म के मालिक ने अपना गोदाम एवं दफ्तर भी होना दिखाए हैं। लेकिन जब जीएसटी अफसरों की ओर से जांच पड़ताल की गई तो वहां पर ना तो कहीं गोदाम दिखाई दिया और ना ही फर्म का दफ्तर। माना जा सकता है कि सब कुछ सरकार की आंखों में धूल झोंककर हवा हवाई तौर पर ही किया जा रहा था।