किरयाना कारोबारी को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूट- चीनी के बहाने पहुंचे....
मेरठ। अर्जेंट कंडीशन में चीनी की खरीदारी करने के लिए पहुंचे नकाबपोश तीन बदमाशों ने दुकान में घुसकर किरयाना कारोबारी को बंधक बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दे दिया है। दुकान में घुसे बदमाश व्यापारी को बंधक बनाकर गल्ले में रखे रुपए लूटकर ले गए हैं। दिनदहाड़े हुई लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शनिवार को महानगर के नौचंदी थाना क्षेत्र के पाॅश इलाके शास्त्री नगर में किरयाना की दुकान करने वाला कारोबारी पंकज अग्रवाल अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान नकाब लगाकर पहुंचे तीन बदमाशों ने कहा कि भैय्या अर्जेंट रूप से 2 किलो चीनी चाहिए।
जैसे ही चीनी देने के लिए कारोबारी ने गेट खोला तो तुरंत अंदर पहुंचे बदमाशों ने कारोबारी को भीतर धकेलते हुए उसे गन पॉइंट पर ले लिया और बांधकर दुकान में डालने के बाद गले के भीतर रखी तकरीबन ₹30000 की नगदी लूटकर आराम से फरार हो गए।
हालाकि पंकज ने जब बदमाशों की लूट का विरोध किया तो उन्होंने कारोबारी के साथ मारपीट कर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करते हुए बदमाशों की तलाश में इलाके की नाकेबंदी करते हुए सर्च अभियान चलाया।
मगर बदमाश पुलिस के हाथों नहीं लग सके। मेट्रो सिटी मेरठ के अत्यधिक पाॅश इलाके में दिनदहाड़े लूट की घटना अंजाम दिए जाने से अब अफरातफरी माहौल बना हुआ है। पुलिस बदमाशों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का सहारा ले रही है।