रुपयों का लालच पड़ा भारी- ट्रैक्टर में ले जा रहे थे सवारी- कर दिए सीज
उन्नाव। रेलवे स्टेशन के बाहर रेलगाड़ी से उतरी सवारियों को रुपयों के लालच में ट्रैक्टर ट्रॉली में लेकर जाना चार ट्रैक्टर चालको उस समय भारी पड़ गया जब यातायात प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए चारों ट्रैक्टरों को सीज कर दिया।
दरअसल सवारियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की अन्य वाहनों के साथ होने वाली टक्कर में लोगों की जान जाने के मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से यात्रियों को ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
शनिवार की सवेरे उन्नाव के रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी रेल गाड़ी से उतरे यात्री जब बाहर निकले तो वहां से होकर ईंट भटटे पर जा रहे पर ट्रैक्टर चालकों की नजर उनके ऊपर पड गई और रूपये कमाने के लालच में वह सभी यात्रियों को उनके गंतव्य पर पहुंचाने के लिए उन्हें आवाज देकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में बैठाने लगे। घर पहुंचने की जल्दी में ट्रेन से उतरी सवारिया ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार हो गई। इसी बीच यातायात प्रभारी निरीक्षक निरीक्षण करते हुए वहां पर पहुंच गए। 4 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में जब उन्होंने सवारियां भरी देखी तो उनका माथा ठनक गया। ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए यातायात प्रभारी ने चारों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज कर दिया है। पुलिस की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद सवारी ढोकर रुपए कमाने के चक्कर में यात्रियों की जान सांसत में डालने वाले ट्रैक्टर चालको में हड़कंप मचा हुआ है।