मिली शादी समारोह में शामिल होने जाने की सजा- मकान का ताला तोड़कर चोरी

मिली शादी समारोह में शामिल होने जाने की सजा- मकान का ताला तोड़कर चोरी

फिरोजाबाद। परिवार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए जाने का फायदा उठाते हुए ताले तोड़कर घर में घुसे बदमाशों ने लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और नगदी को चोरी कर लिया। थाने के नजदीक बंद पड़े मकान में चोरी की घटना से लोग अब पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठा रहे हैं।

रामगढ़ थाना से कुछ दूर रहने वाला तारिक पुत्र जावेद अपने परिवार के साथ इटावा में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था।

आधी रात के बाद तकरीबन 1:30 बजे जब वह परिवार समेत वापस लौटकर अपने मकान पर पहुंचा तो घर के मुख्य दरवाजे के ताले टूटे हुए थे और दरवाजे पर लगी कुंडी भी टूटी हुई पड़ी थी।

घर के भीतर घुसते ही अंदर की हालत देखकर उसकी और परिवार के लोगों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। क्योंकि बदमाश उसके मकान में रखें संदूक और अलमारियों के ताले तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात और नगदी को ले उड़े थे।

तकरीबन तीन लाख रुपए से भी अधिक की नगदी और सोने चांदी के जेवरात चोरी होने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की।

थाने से चंद कदम की दूरी पर बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई चोरी की घटना को लेकर इंस्पेक्टर का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है और जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top